एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाना गांव निवासी मदन सिंह ने 112 नंबर पर डायल कर गांव में कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा करने की झूठी सूचना दे दी ।गांव पहुंची पुलिस को ऐसा कोई मामला नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने कॉल करने वाले मदन सिंह से संपर्क किया उसने कहा कि उसने गलती से फोन कर दिया था मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। इस पर पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए ₹10000 चालान की कार्रवाई की। मदन सिंह ने अपनी गलती स्वीकार कर भविष्य में ऐसा कृत्य न करने का भरोसा पुलिस को दिया।