एन आई एन
पिथौरागढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। उप वन संरक्षक रामनगर दिगांथ नायक को नगर पालिका डीडीहाट, नगर पालिका धारचूला के लिए प्रेक्षक तैनात किया गया है। मंडी परिषद रुद्रपुर के निदेशक रामदत्त पालीवाल को पिथौरागढ़ नगर निगम, गंगोलीहाट और बेरीनाग नगर पालिका का दायित्व सौंपा गया है। उपवन संरक्षक डॉ अभिलाषा सिंह को नगर पंचायत मुनस्यारी के प्रेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। आयोग द्वारा प्रेक्षकों को 18 जनवरी से 22 जनवरी तक क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रेक्षक चुनाव से संबंधित रिपोर्ट समय-समय पर आयोग को प्रेषित करेंगे।