एन आई एन
पिथौरागढ़। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने देर सांय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मूनाकोट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न लैब का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य रविंद्र नरियाल मौजूद रहे। उन्होंने 38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए लेलू स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तैयारी को भी देखा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट भी मौजूद रहे।