एन आई एन

गंगोलीहाट। गंगोलीहाट थाने के प्रभारी हीरा सिंह डांगी ने मंगलवार को आबकारी अधिनियम में दर्ज मामलों में जब्त की गई 160 बोतल अंग्रेजी शराब, 29 पव्वे देसी शराब और 23 बीयर की बोतल न्यायालय गंगोलीहाट के आदेश पर नष्ट कराई, इसके अलावा जुए के तीन मामले में जब्त की गई 56,840 की धनराशि भी राजकोष में जमा कराई गई।

error: Content is protected !!