एन आई एन
पिथौरागढ़। रं कल्याण संस्था और नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेल महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिर्दांग की टीम ने जम्कू की टीम को पराजित किया। वॉलीबॉल मुकाबले में नेपाल के सुनसेरा की टीम ने सोन दुग्तू की टीम को पराजित किया। मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बिशन सिंह बोनल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिंह नबियाल, अध्यक्ष दीपक रोंकली ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद धनराशि और ट्रॉफी प्रदान की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 16 और क्रिकेट में 34 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र नबियाल ने किया।