एन आई एन

पिथौरागढ़। आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी है। रविवार को जाजरदेवल के थाना अध्यक्ष प्रकाश पांडे के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर पधेड़ा गांव में छापेमारी कर राजेंद्र सिंह से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उपनिरीक्षक आशीष रावत ने बागेश्वर निवासी आमेर सोहेल को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा वाहन को सीज कर दिया गया है। बेरीनाग की थाना प्रभारी पूजा मेहरा ने राहुल कुमार निवासी गणाई को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा इसके अलावा जिले भर में यातायात और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 179 लोगों पर कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!