एन आई एन
पिथौरागढ़। नेपाल के दार्चुला जिले से घर से बिना बताए लापता हुए सात नाबालिक बालकों को चंपावत पुलिस ने ककराली गेट में एक वाहन से सकुशल बरामद कर लिया। सभी बालकों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम शारदा बैराज बनबसा लाई जहां से उनके परिजनों को सूचना दी गई, सभी बालकों को बनबसा पहुंचे परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। परिजनों ने भारतीय पुलिस का आभार जताया।