एन आई एन

पिथौरागढ़। 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे तीन कैंटर प्रचार वाहनों को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाई। इससे पहले विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर में रैली निकाली। बाजे गाजो के साथ रैली नगर भर में घूमी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मेजबानी पिथौरागढ़ जिले को मिलना बड़ी उपलब्धि है, इससे जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आज रवाना किए गए कैंटर जिले भर में राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी, ललित पंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉक्टर जगदीश नेगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद रहे जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि एक जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम से मशाल रैली निकाली जाएगी।

error: Content is protected !!