एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने पिथौरागढ़ तहसील कार्यालय में बनाए गए नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का नामांकन करने से एक दिन पहले बैंक खाता अवश्य खुलवाया जाए। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक शाखा का भी निरीक्षण किया और उम्मीदवारों के लिए बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।