न्यूज आईएन

खटीमा/सितारगंज। शहीदी दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की शहीदियों को नमन करते हुए गुरु का ताल आगरा गुरुद्वारा सितारगंज में समाजसेवी टीम शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट तथा गुरुद्वारा प्रबंधन बाबा पाल सिंह जी के सहयोग से चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 130 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्त दिया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने नाम बताया कि लगातार उनका प्रयास रहता है जो लोग कैंसर , थैलेसीमिया से पीड़ित है व किसी को भी जरूरतमंद को समय से ब्लड मिले और उनकी जान बचाई जा सके उनके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य नवीन जोशी गोकुल मेहरा,विकास चंद्र,सरबजीत सिंह,हरमन सिंह, मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!