
एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। विधायक मयूख महर ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में विशेष पहचान रखते थे। अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ डॉ. सिंह ने भारत को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा कि जब दुनिया मंदी की चपेट में थी तब डॉ. सिंह ने अपने कौशल से भारत में मंदी का प्रभाव नहीं पडने दिया। इस अवसर पर युवा नेता ऋषेंद्र महर भुवन पांडे गौरव महर संजय कुमार बहादुर सामंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।