एन आई एन

पिथौरागढ़। बैतडी जिले के एक प्रसव केंद्र में दो माह के आदर्श राम की टीका लगाने के बाद मौत हो गई ।इससे नाराज लोगों ने गोकुलेश्वर गन्ना लतीनाथ सड़क पर जाम लगा दिया, नाराज लोगों ने मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की। आदर्श को सिमर वर्किंग सेंटर में डीपी की दूसरी खुराक पीसीबी की पहली खुराक लगाई गई थी। ग्राम परिषद उपाध्यक्ष भागीरथ बोहरा, वार्ड अध्यक्ष नवराज घड़ी, रघुवीर बोहरा आदि मौके पर बने हुए हैं।

error: Content is protected !!