एन आई एन
पिथौरागढ़। वर्ष 2014 में काटी गई सड़क चंडाक पाभै चमाली की कटिंग से प्रभावित हुए काश्तकारों का 10 वर्ष का इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने किसानों को मुआवजा देने के लिए धनराशि जारी कर दी है। पिछले दिनों क्षेत्र वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा के सामने अपनी समस्या रखी थी जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता की और अब मुआवजा स्वीकृत हो गया है। क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया है।