एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पार्टी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में यूकेडी के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा उत्तराखंड राज्य के पुरौधा इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सरकारी सुस्ती को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस दिन को बेहद धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय बडोनी द्वारा दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेडा, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर कापड़ी जिला महामंत्री मदन पोखरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कोहली, राम सिंह ऐरी आदि मौजूद रहे।