एन आई एन
पिथौरागढ़। जनपद भ्रमण पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का नर्सिंग कॉलेज सभागार में नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों ने आभार जताया। नर्सिंग अधिकारी कंचन लुंठी ने कहा कि वे लंबे समय से नियुक्ति की मांग उठा रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। डॉ. रावत ने स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद 1564 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति पूरी कराई। प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों के शत प्रतिशत पद भर दिए गए हैं। इससे कई युवाओं को रोजगार मिला है। नर्सिंग अधिकारियों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर विधायक बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, राजेंद्र सिंह रावत, गणेश भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएस नबियाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।