एन आई एन
पिथौरागढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गुरुवार को चंडाक स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन सहित लगभग 45% कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2026 से मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है ।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से लगी वन विभाग की 1.06 हेक्टेयर भूमि कॉलेज को हस्तांतरित करने की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय आर्य, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, बसंत जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!