एन आई एन
पिथौरागढ़। जनवरी माह से शुरू होने वाले उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई नीलामी में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी निशांत उप्रेती को मांगल हीरोज की टीम ने 12.50 लाख रुपए में खरीदा। निशांत की उपलब्धि से पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। निशांत खिलाड़ी होने के साथ ही साथ बेहतरीन लोक कलाकार भी है, उत्तराखंड प्रीमियर लीग का इस वर्ष तीसरा आयोजन होना है। प्रतियोगिता बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी इस साल हुई नीलामी में रोहित चौहान 30 लाख रुपए में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

error: Content is protected !!