एन आई एन
पिथौरागढ़। युवा साहित्यकार नीरज चंद्र जोशी को ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय ने देवभूमि साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। आईटीडीए कैल्क जीआईसी रोड में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पीतांबर अवस्थी ने पुरस्कार और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। डॉ. जोशी 2 वर्ष के भीतर 8 पुस्तक लिख चुके हैं। इस अवसर पर सेंटर हेड जगदीश लोहनी, निदेशक दमयंती लोहनी, मार्केटिंग मैनेजर, मुकेश कुमार, बंशीधर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!