एन आई एन
पिथौरागढ़। अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने फोन पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान कराया। सतगढ़ से पहुंचे ग्रामीण शिवदत्त, प्रेम बल्लभ, कैलाश चंद्र, केशव दत्त ने कनालीछीना सतगढ़ मोटर मार्ग की समस्या रखी। गौरगाड के दानीराम ने आर्थिक सहायता की मदद की मांग की। पुरान से आए ग्रामीणों ने राशन नहीं मिलने की दिक्कत जिलाधिकारी के सामने रखी। डीएम ने मौके से ही अधिकारियों को फोन पर ही समस्या समाधान के निर्देश दिए।