एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में सीबीएसई का बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार की अगुवाई में आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। क्षेत्र वासियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से विद्यालय को केंद्र बनाया गया था, इस वर्ष अचानक केंद्र हटा दिया गया है, इससे विद्यार्थियों के सम्मुख परीक्षा देने की समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र वासियों ने विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में सोमवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।