एन आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पहुंचे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति को अभाविप कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने परिसर में रजिस्ट्रार की नियुक्ति करने, परिसर में नए शौचालय बनाने, फाइन आर्ट्स कानून, मास कम्युनिकेशन आदि रोजगार परक कोर्स शुरू करने, संपूर्ण नियुक्ति करने की मांग कुलपति के सामने रखी। कुलपति ने कहा कि 10 दिन के भीतर परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए 25 लाख की धनराशि जारी कर दी जाएगी। परिसर में जल्द से जल्द एक नोडल अधिकारी की तैनाती होगी। जिससे विश्वविद्यालय स्तर के काम पिथौरागढ़ से ही हो जाएंगे। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व जिला संयोजक इंद्र सिंह बथ्याल ने किया।

error: Content is protected !!