न्यूज आईएन
खटीमा। विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने पीलीभीत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश
सरकार निकाय चुनाव कराने से डर रही है। कहा कि प्रदेश सरकार हारने के डर से निकाय चुनाव नहीं करा रही है। विधायक कापड़ी ने उत्तराखण्ड में नगर निगम, नगर
पालिका और नगर पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में सरकार पर नगर निकाय चुनाव नहीं कराने को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े किए। कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने से नगरीय क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रदेश में नगर निका्यों का कार्यकाल दिसंबर माह 2023 में समाप्त हो चुका है और चुनाव कराए जाने के
सम्बन्ध में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में जनहित याचिकाएं
लगाई गई। इसमें उत्तराखण्ड सरकार की ओर से 6 माह
के अंदर चुनाव कराने का हलफनामा उच्च न्यायालय के
समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर न्यायालय द्वारा सरकार
को छह माह के अन्दर चुनाव कराने के लिए आदेशित किया
गया था। लेकिन अब कार्यकाल समाप्ति को 1 वर्ष हो गया है और सरकार चुनाव नहीं करा पा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव न होने के कारण प्रदेश के आमजन को अपने छोटे-छोटे कार्य अपने जनप्रतिनिधि द्वारा कर दिए जाते थे, लेकिन उन कार्यों के लिए अब आमजन को निकाय कार्यालय के बाहर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, रवीश भटनागर, बॉबी राठौर, रेहान अंसारी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।