एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल से बेस अस्पताल की दूरी अधिक होने के कारण मरीजों और तीमारदारों को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंगलवार को निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई जिला अधिकारी ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है इसके लिए अनटाइट फंड से ₹5 लाख की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामों की समीक्षा कर भविष्य में दो- तीन वाहन और संचालित किए जाएंगे। इस दौरान जिला अधिकारी ने चिकित्सालय में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और चिकित्सालय के प्रवेश द्वार से इमरजेंसी कक्ष तक मरीजों की सुविधा के लिए शैड निर्माण करवाने भवन में रैंप बनाने टिकट खिड़की को सुलभ बनाने आदि के निर्देश दिए।