न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। महान सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत का 194 वां जन्मदिवस सोमवार को डीडीहाट डायट में मनाया गया। इस अवसर पर दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एनसीईआरटी की निदेशक वंदना गर्ब्याल और प्रसिद्ध इतिहासकार शेखर पाठक ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी पंडित नैन सिंह रावत पर केंद्रित रही। कार्यशाला महेश पुनेठा और चिंतामणि जोशी की देखरेख में कराई गई। संचालन डाइट के प्रवक्ता डॉक्टर राजेश कुमार पाठक और मार्गदर्शन डायट प्राचार्य भास्कर पांडे ने किया। डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने दीवार पत्रिका तैयार करने की बारीकिया समझी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दीवार पत्रिका केवल अंतिम स्वरूप का नाम नहीं बल्कि सीखने की एक प्रक्रिया है इसके सारे चरण ज्ञान निर्माण के प्रक्रिया के चरणों की तरह है इन विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद ही दीवार पत्रिका अपने उद्देश्य को प्राप्त करती है।

error: Content is protected !!