न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जून माह से बंद पड़ी चिलमधार क्वीरीजिमिया सड़क अब तक नहीं खुली है। ग्रामीण सड़क बंद होने से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया है कि गांव में आलू और राजमा की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन सड़क बंद होने से ग्रामीणों के समक्ष बाजार तक पहुंचाने की चुनौती बनी हुई है। सड़क नहीं खुली तो ग्रामीणों को खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण सर्वे के अनुसार नहीं किया गया है इसकी जांच कराई जानी भी बेहद जरूरी है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरियाल की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

error: Content is protected !!