न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भूस्खलन पेयजल रास्ते और विद्युत समस्या से परेशान बीसा गांव के ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सेवानिवृत्त प्रवक्ता पीतांबर दत्त जोशी की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े हैं पानी और बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने इन मांगों पर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया।