न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाने, सानदेव सिराकोट मोटर मार्ग खोलने, आदिचौरा मुनस्यारी मोटर मार्ग को शीघ्र जोड़े जाने और तहसील क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने सहित नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे मनमाने कार्यों पर रोक लगाने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने अपर जिला अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें समस्याएं बताते हुए समाधान की मांग की। इस संबंध में उन्हें समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, पूर्व छात्र संघ महासचिव रवि बोरा, हिमांशु चुफाल ने ज्ञापन सौंपा।