न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने एक माह पूर्व टैक्सी चालकों को वर्दी पहने और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के खिलाफ कुमाऊं टैक्सी महासंघ ने परिवहन विभाग में अपना विरोध दर्ज कराया था। परिवहन आयुक्त संत कुमार सिंह उपायुक्त दिनेश चंद्र और महासंघ के बीच हुई बैठक में तय हुआ कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बिना राज्य परिवहन प्राधिकरण की स्वीकृति के नियमों में बदलाव नहीं कर सकता। अंतिम फैसला होने तक टैक्सी चालक वर्दी नहीं पहनेंगे। टैक्सी महासंघ ने लोकसभा चुनाव में अधिगहित की गई टैक्सियों के भुगतान की मांग भी उठाई है। वार्ता में महासंघ के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट महामंत्री नवल किशोर गणेश जंग रविंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।