न्यूज आईएन
खटीमा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। टीम बी में कार्यरत डॉक्टर शैलजा पांडेय और नर्शिंग ऑफिसर निर्मला के द्वारा आगनवाड़ी केंद्र धीमर बस्ती खटीमा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही डॉक्टर शैलजा ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। नर्शिंग ऑफीसर निर्मला के द्वारा निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई।
इधर उपजिला अस्पताल खटीमा के मुख्य चिकत्साधीक्षक डॉ केसी पंत और डॉ.वीपी सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत टीम ए के डॉक्टर देश दीपक गौड़, डॉ सुनाक्षी सक्सेना, नुपुर पाण्डेय, अनीता के द्वारा आलाविर्दी स्थित सहायता प्राप्त विद्यालय खटीमा में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप किया गया। डॉ सुनाक्षी सक्सेना के द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। डॉक्टर देश दीपक गौड़ के द्वारा एनीमिया की जानकारी दी गई। नुपुर पाण्डेय के द्वारा निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई।
मृदुल पांडेय
खटीमा।