न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने शुक्रवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति की बैठक ली बैठक में बताया गया कि जिले का ऋण जमा अनुपात 35.68% है जो रिजर्व बैंक के मानक से 40% कम है। जिला अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों में जो ऋण आवेदन स्वीकृत हैं उन पर तत्काल ऋण दिया जाए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाने और विभागीय योजना के जरिए भी लोगों को ऋण देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!