सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका पर प्रमाणिकता से करें कार्य

न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचे उन्होंने सूचना कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद जिले के पत्रकारों से वार्तालाप किया। उन्होंने पत्रकार हित में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में पत्रकार कल्याण कोष की राशि 5 करोड़ से बढाकर 10 करोड रुपए कर दी है। पत्रकार के आकस्मिक निधन की स्थिति में परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि की प्रक्रिया को सुगम और तेज बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दे दिए गए हैं। नई पत्रकार मान्यता नियमावली पर कार्य चल रहा है इस बार तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को मान्यता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया की भूमिका बढी है इसमें पत्रकारों को बड़ी सजगता और प्रमाणिकता के साथ कार्य करना चाहिए। वार्तालाप में मौजूद पत्रकारों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान जनपद स्तर से करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को परिवहन निगम की बसों की तर्ज पर टीजीएमओ की बसों में भी सुविधा देने, प्रेस मान्यता और पत्रकार पेंशन नियमावली में शीथलीकरण, पत्रकार कल्याण को समितियां में क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मिलित करने के सुझाव उपनिदेशक के समक्ष रखें। वार्तालाप में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!