न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रवीण रावल ने प्रधानाचार्य सीमित सीधी भर्ती को स्थगित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती राज्य के 25000 शिक्षकों के साथ अन्याय था। इसमें वरिष्ठ शिक्षकों, एलटी शिक्षकों और नॉन बीएड शिक्षकों को अवसर नहीं दिया जा रहा था। राज्य के केवल 8% शिक्षक की इस भर्ती में शामिल हो पा रहे थे जो वरिष्ठ शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सीमित भर्ती निरस्त होने तक राजकीय शिक्षक संघ विरोध जारी रखेगा।