पिथौरागढ़ के बिण गांव निवासी शहीद लेफ्टिनेंट हेमंत महर को आज उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक संगठन ने श्रद्धांजलि दी। जाखनी में बने शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक संगठन के मयूख भट्ट, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किये। संगठन के प्रवक्ता कै. लक्ष्मण सिंह ने शहीद हेमंत कुमार का जीवन परिचय देते हुए कहा कि 19 सितंबर 2000 को कारगिल के नौगांव सेक्टर में ऑपरेशन विजय के दौरान उन्होंने जवाबी कार्रवाई में सात दुश्मनों को मार गिराया था। इस बहादुरी के लिए उन्हें 15 अगस्त को मरणोपरांत शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में कैप्टन विक्रम सिंह, देव सिंह भाटिया, ललित सिंह, शेर सिंह, गिरधर सिंह, भीम सिंह महर, बिजेंद्र महर आदि शामिल रहे। एनसीसी कैडेट्स ने बेहतरीन ड्रिल और ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बैंड वादन किया। इस अवसर पर हल्द्वानी में मौजूद उनके पिता सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद सिंह बिष्ट व माता प्रभा देवी भावुक हो उठे।