न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी की अवैध तस्करी रोकने के खिलाफ अभियान चला रखा है, गुरना के समीप बेदखोली गांव में छापेमारी कर एक घर से 64 नग लकड़ी बरामद की। कोई वैध कागज नहीं होने पर लकड़ी जब्त कर ली गई है। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए रात में छापेमारी की जा रही है। वन विभाग अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर तस्करी रोकने की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।