न्यूज आईएन
खटीमा। केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य और विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने देश की स्वतंत्रता में हिंदी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। विद्यालय की हिंदी शिक्षिका ललिता भट्ट ने हिंदी भाषा के विकास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी राजभाषा के बारे में बताया। विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र पवन पांडेय ने हिंदी में एक स्वरचित कविता प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त विद्यालय की छात्रा अविका भट्ट ने हिंदी भाषा की समृद्धता पर भाषण दिया। हिंदी पखवाड़े के शुभ अवसर पर अंतर सदनीय लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की दो विद्यार्थियों अविका भट्ट एवं तांशी पांडे द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा हमारी हिंदी भाषा ही है हमारे देश में हिंदी मातृभाषा के रूप में प्रचलित, राजभाषा के रूप में प्रचलित एवं राष्ट्रभाषा के रूप में प्रचलित हिंदी का सम्मान सभी को करना चाहिए ।
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नकुल चंद,गौरव, कुलदीप, पुरुषोत्तम, जैनब, अंजू, मनीषा और चंद्रप्रभा आदि उपस्थित थे।

मृदुल पाण्डेय
खटीमा।

error: Content is protected !!