भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि आपदा से सीमांत जिले पिथौरागढ़ को भारी क्षति हुई है। इस संबंध में वह मुख्यमंत्री को जानकारी दे चुके हैं और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द उन्हें सौपेंगे। उन्होंने कहा किू जिले में सड़के, स्कूल भवन, खेती के साथ ही बडी तादात में लोगों के मकान टूटे हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रहा है जल्दी ही एक उच्च स्तरीय टीम भेज कर झति का आंकलन करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी। उन्होंने कहा है कि पिथौरागढ़ टनकपुर रोड को भारी नुकसान हुआ है। इसे जल्द से जल्द बहाल किए जाने की आवश्यकता बताई है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी संसाधनों के साथ ही साथ इस संबंध में भारत सरकार से भी संसाधन जुटाने के लिए प्रयास कर सकती है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में दलगत राजनीति छोड़कर सभी लोगों को आपदा से मिले जख्मों को दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।

error: Content is protected !!