न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अतिवष्टि से जो मार्ग अवरुद्ध हुए उन्हें तत्काल ठीक किया जाए उन्होंने कहा कि भूस्खलन वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के प्रबंध किए जाये। उन्होंने अधिक से अधिक मैनपॉवर और मशीन लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी हाल में अपने फोन स्विच ऑफ न करें क्षतिग्रस्त पेयजल योजना झूलते हुए विद्युत तारों को ठीक करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि अतिवष्टि के दौरान उन्होंने जो तेजी और तत्परता दिखाई वह सराहनीय है जिलाधिकारी ने बताया कि अतिवृष्टि से जिले में 186 घरों को क्षति हुई, जिसमें 11 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए प्रभावितों को सहायता राशि भोजन कंबल आदि वितरित किये गए है।

error: Content is protected !!