टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवें दिन खुल गया है। एनएच पूरे 104 घंटे बंद रहा। स्वांला के पास से मलबा हटने के बाद 12 सितंबर से बंद एनएच 16 सितंबर दोपहर करीब 2 बजे खुल गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया मरोड़ाखान के पास नई सड़क बनाकर रविवार शाम को यातायात शुरू कर दिया गया था, इसी के साथ वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो गई है। सबसे पहले स्वाला में कार, जीप और छोटे वाहनों को निकाला गया और फिर बड़े वाहन निकाले गये। मौसम विभाग ने बुधवार से फिर मौसम के खराब होने का अंदेशा जताया है इसी को देखते हुए सभी डेंजर स्थानों पर मशीनों को तैनात किया गया है मलवा हटाकर पूरी तरीके से सड़क को खोला जा रहा है।

error: Content is protected !!