न्यूज आई एन

बनबसा/खटीमा। राजकीय महाविद्यालय, बनबसा में 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर साहित्य और संस्कृति की सुगंध से महक उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. भूप नारायण दीक्षित ने की।हिंदी विभाग के अध्यक्ष हेम कुमार गहतोड़ी ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होने के साथ ही हमारी संस्कृति और विरासत का भी प्रतीक है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हिंदी कविता, भाषण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सपना चंद, निशा भट्ट, रिया ज्याल, प्रेमा भट्ट और योगेंद्र मिश्रा आदि छात्रों ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार, समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजीव सक्सेना सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्मिक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय खटीमा।

error: Content is protected !!