पिथौरागढ़ में बारिश ने मचाई तबाही

पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़क बंद

न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के चलते कई सड़के बंद पड़ी है। पिथौरागढ़ नगर में भारी बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई है कई दुकानों में घुसा पानी घुस गया है, हुडेती गांव में मुरलीधर उप्रेती के मकान की सुरक्षा दीवार गिर जाने से मकान खतरे की जद में आ गया है। गांव की पेयजल योजना और पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया। तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव पहुंच चुकी है। नगर के खड़कोट वार्ड में मुन्ना बसेड़ा के आंगन और ललित बसेड़ा के घर के पीछे की दीवार गिर जाने से दोनों मकान खतरे की जद में आ गये हैं। नया बाजार क्षेत्र में कला दर्पण स्टूडियो के पास मलवा आ जाने से सड़क बाधित हो गई, कांग्रेस नेता करन सिंह की पहल पर नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को खुलवाया।बारिश के चलते जगह-जगह गधेरे उफान पर आ गए है। बड़ालू झील में भारी मलवा भर गया है, जिससे झील का पानी उफान पर आ गया है। ऐंचोली जाख पुरान मोटर मार्ग रोड़ा गांव के पास मलवा आ जाने से बाधित है। क्वारबन गांव में गधेरे के उफान पर आ जाने से ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। नाले पर पुल बनाए जाने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। झूलाघाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग बनाडा के पास भारी मलवा आ जाने से बड़े वाहनों के लिए बाधित हो गया है। झूड़ी मलान सड़क उखड़ीसेरी के पास मलवा आ जाने से बाधित हो गई है। पिथौरागढ़ टनकपुर ऑल वेदर रोड मीना बाजार, दिल्ली बैंड, संतोला, स्वाला, धौन, बनलेख, चल्थी सहित एक दर्जन से अधिक जगह पर बंद है। लगातार बारिश होने से काम नहीं हो पा रहा है सड़क खुलने की उम्मीद कम जताई जा रही है। अल्मोड़ा रोड पनार मकडाऊ के बीच बंद है। सेराघाट रोड भी तीन चार स्थानों पर मलवा आ जाने से बंद हो गई है। मदकोट मुनस्यारी सड़क घिंघरानी के पास भारी मात्रा में बोल्डर आने से बंद है।

नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क बाधित

चिकित्सक के घर में पानी ने मचाई तबाही

गौशाला क्षतिग्रस्त महिला की मौत

मल्टी स्टोरी पार्किंग की रिटर्निंग वॉल गिरी

पिथौरागढ़। घाट में चुपकोट बैंड से जमराड़ी के लिए बनाई गई सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है कई जगह सुरक्षा दीवार टूट गई है और कई स्थानों पर मलवा आया है सड़क बंद हो जाने से हजारों की आबादी को परेशानी पड़ रही है ग्राम ग्यारह बजौड़ में भारी बारिश के चलते विक्रम सिंह के आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान खतरे की जद में है। इधर जिला मुख्यालय के नजदीकी बजेटी गांव में गिरीश राम के मकान के आंगन की दीवार टूट गई है। नगर के सिनेमा लाइन क्षेत्र में सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई, जिससे गंदगी पूरे सड़क पर फैल रही है इस क्षेत्र में बड़ी आबादी रहती है सड़कों पर सीवर का पानी बहने से लोग खासे परेशान हैं। जिले के दूरस्थ गांव जमराडी के लिए बनाई गई पेयजजल योजना और गूल क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे गांव की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। बेड़ा, गोगना, सेल, सल्ला रोड का मलवा गिरने से गूल और पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है। भारी बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार को नगर के लक्ष्मी नारायण क्षेत्र में बन रही है मल्टी स्टोरी पार्किंग की रिटर्निंग वाल धाराशाई हो गई है। दीवार का मलवा नीचे बनी सड़क पर जा गिरा जिससे सड़क बाधित हो गई है। मल्टी स्टोरी पार्किंग में पूर्व में भी भूस्खलन हो चुका है। उधर चंपावत जनपद के भिंगराड़ा एडी मंदिर में हुए भूस्खलन से धर्मशाला गिर गई है, नगर के ऐंचोली क्षेत्र में रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र सिंह के घर में बारिश का पानी घुस गया। पानी से सोफा, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। चिकित्सक नरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके घर से लगे पैदल रास्ते के नीचे 4 इंच की लाइन पानी की निकासी के लिए बिछाई गई थी लाइन के ओवरफ्लो होने के कारण पानी उनके घर में घुस गया उन्होंने इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग उठाई है। वहीं चंपावत जिले के दोरजा गांव में भूस्खलन से एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। जानवरों को चारा देने गई माधवी देवी पत्नी पीतांबर भट्ट मलबे में दब गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोहाघाट के रोंसाल क्षेत्र के मटियानी में दो मकानों के पास भूस्खलन होने से चार व्यक्ति मलवे में दब गए इनमें से तीन लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है। चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। थरकोट झील के पास मलवा आने से रोडवेज की बस फंस गई है इस कारण यहां पर भी सड़क बंद है।

error: Content is protected !!