न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला राज्य केंद्र पोषित और वाह्य सहायतित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने और विकास योजनाओं के जरिए जिले की जीडीपी को बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की ओर से किए जाने वाले फोन जरूर रिसीव करें और इस पर रिस्पांस दें। इसके लिए विभागों में रिस्पांस सेल बनाने के निर्देश भी जिला अधिकारी ने दिये, उन्होंने 20 सूत्रीय योजना के कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने बताया कि सभी योजनाओं में जिले को 104 266.24 लाख रुपए अवमुक्त हुए हैं जिनमें से 100 071.38 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है जो 95.98% है।