न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मौसम विभाग द्वारा कल व परसों को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी व अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट के उप जिलाधिकारीयों को मौसम संबंधी पूर्वानुमान के चलते अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, इसी के तहत कल धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट में सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा एक से 12 तक के समस्त सरकारी, निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश रहेगा। वही आज टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजघाट में तवाघाट के पास बोल्डर व मलवा आ जाने से दिनभर सड़क बंद रही, जिस कारण 50 कैलाश यात्री यात्रा छोड़कर धारचूला लौटे, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने बताया है, कल तक सड़क खुल जाएगी।