न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिले में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। घंटाकरण पंत पार्क में जिला अधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा, भाजपा जिला महामंत्री राकेश देवाल, राजेंद्र भट्ट, मनोज ओझा, डांस जीके शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ती सरोज जोशी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नगरपालिका में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केशव दत्त भट्ट, गोविंद सिंह चौहान, विनोद सार्की, रमेश सार्की,धर्मानंद पंत, डीसी लुइस, संतोष लाल शाह फगार गायिका श्वेता बिष्ट, माधवी जोशी, भरत भाटिया रविंद्र बहादुर, दिनेश गुरुरानी, दीक्षा जोशी, सदानंद भट्ट, राजेश धामी को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया पुलिस कार्यालय में उपाधीक्षक परवेज अली ने पंडित पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जीआईसी पीपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137 की जयंती धूमधाम से मनाई गई। परिसर के निदेशक डॉ हेमचंद्र पांडे, कुलानुशासक डा. कमलेश भाकुनी और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गीता पांडे, डॉ. पुष्पा पंत और अन्य प्राध्यापकों ने पंडित पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

error: Content is protected !!