पिथौरागढ़। कोरोना काल, बाल पोषाहार, एनएफएसए और और मध्यान भोजन योजना आदि के लंबित बिलों के भुगतान किए जाने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं से बात करने आज उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे धरना स्थल जिला पूर्ति कार्यालय पहुंची। उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं से वार्ता की और उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना, और आज ही कुछ मामलों में भुगतान का जीओ जारी होने तथा एक सप्ताह के अंदर राशन विक्रेताओं के खातों में भुगतान की धनराशि आ जाने की बात कही। वही सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि जब तक धनराशि मिलने का जिओ नहीं आ जाता, वह तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। धरना स्थल पर दर्जनों राशन विक्रेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!