न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। अतिवृष्टि प्रभावित मुनस्यारी क्षेत्र में समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने बताया कि रडगड़ी गांव के धारखेत, डोल्मा, वल्थी से प्राथमिक विद्यालय राप्ती को जोड़ने वाले दो पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लोगों को अब जान हथेली पर रखकर इन नदी नालों को पार करना पड़ रहा है। कई सड़क दो माह से बंद पड़ी है, जिओ कंपनी के टावर काम नहीं कर रहे हैं। बंगापानी, मुनस्यारी, धारचूला में एक भी स्थाई तहसीलदार नहीं है जिससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि नौ सितंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर क्षेत्र के लोग 10 सितंबर को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!