न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के घंटाकरण क्षेत्र में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग का स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अतिवृष्टि के चलते मल्टी स्टोरी पार्किग स्थल से लगी चंडाक सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है, फिलहाल इसे स्थिर कर दिया गया है। मानसून काल खत्म होते ही यहां पर रिटर्निंग वॉल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल के स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम बना दी गई है। आईआईटी रुड़की से आने वाले इंजीनियरों के साथ यह टीम सेफ्टी ऑडिट करेगी। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की पुरानी लाइनों से पानी का लीकेज हो रहा है। लाइनों को जल्द डायवर्ट कर दिया जाएगा इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश जोशी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश जोशी, बिर्डकुल, पेयजल निगम, मनीष सरन सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।