सीओ ने खुद पहुंचकर परिजनों से की बातचीत
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही है। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीती रात्रि कुचौली स्थित जगदंबा कॉलोनी में एक घर से ₹ छह लाख के सोने के जेवर उड़ा लिए। जगदंबा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले सैलचम्मू गांव के विशाल कफलिया ने बताया कि बीती रात्रि उनके रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था, उनकी मां और वह स्वयं रात दस बजे घर में ताला लगाकर कुछ ही दूरी पर रिश्तेदारों के घर शोक व्यक्त करने गए थे। रात्रि में एक बजे करीब जब वह लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में एक बॉक्स में सोने के गुलोबंद, कुंडल, जंतरा, पौंची सहित कुल 7 तोला सोना और कुछ नगदी, चांदी के सिक्के, घड़ियां रखा हुआ था, गहने रखा बॉक्स गायब था, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे एसआई बसंत पंत व पुलिस कर्मियों ने आसपास सर्च किया। कुछ दूरी पर बॉक्स मिल गया लेकिन उसमें रखा सोना गायब था। सोने की कीमत करीब छह लाख रुपए है। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। इसके लिए कई टीमें गठित कर दी गई है। आसपास के किसी भी घर में सीसीटीवी कैमरा न होने से दिक्कत हो रही है, नगर में पिछले कुछ समय से चोरियों की बाढ़ आ गई है बीते रोज पियाना क्षेत्र के लोगों ने चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से मुलाकात की थी। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और ज्वेलर्स के साथ बैठक कर चर्चा भी की थी। इसके बाद फिर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारों के मुताबिक बच्चों में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के कारण भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस के अधिकारी बार-बार लोगों से घरों व मोहल्लो में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कर रही है ताकि पुलिस को मामलों का खुलासा करने में मदद मिल सके।