न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण की परिपेक्ष में एकल सदस्य समर्पित आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा और पंचायती राज विभाग के उपसचिव ने विकासखंड सभागार में सुनवाई की, नगर पंचायत क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा भी हुई। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि मुनस्यारी की 143 जातियों को फरवरी 2014 में ओबीसी आरक्षण सरकार द्वारा दिया गया है लेकिन नगर पंचायत चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराए जा रहे हैं जिससे इन जातियों को नगर पंचायत में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। एडवोकेट रूद्र सिंह पंडा जौहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया आदि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराया जा रहा है तो इस जनसुनवाई का क्या औचित्य है। जनसुनवाई में श्रीराम धर्म सत्तू तारा पांगती आदि ने अपने विचार रखें समर्पित आयोग के अध्यक्ष ने कहा की सुनवाई में सामने आई बातों को उचित पटल पर रखा जाएगा।

error: Content is protected !!