न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बुधवार को नगर में ग्राम स्वराज चिंतन बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में तमाम विशेषज्ञों ने पर्यावरण जल संरक्षण, जैव विविधता, कृषि, उद्यान जैसे मसलों पर अपनी बात रखी। चर्चा में यह तथ्य सामने आया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते पलायन कम तो हुआ है लेकिन अभी इस दिशा में बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। पहाड़ में बंजर हो रहे खेतों को पुनर्जीवित करना होगा। साथ ही लोक संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे कलाकारों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था भी करनी होगी। चिंतन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। बैठक में प्रोफेसर चंद्र दत्त सूंठा, डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. अशोक पंत, बीडी कसनियाल, श्यामचंद, चारु चंद्र जोशी सहित तमाम विद्वानों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉक्टर गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने की।