न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने रविवार को खटीमा में शहीद स्मारक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, सांसद अजय भट्ट, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी काशी सिंह ऐरी, चंद्रशेखर कापडी, मोहन पाठक, नवीन भट्ट के साथ शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। उन्होंने पिथौरागढ़ की ज्वलंत समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बताते चलें कि गोपू महर 16 वर्ष की आयु में राज्य आंदोलन के दौरान 56 दिन फतेहगढ़ की जेल में रह चुके हैं।

error: Content is protected !!